3 जनवरी 2021 से मिनटों में पहुंचेंगे बालाघाट, रेलवे शुरू कर रहा ये सुपरफास्ट ट्रेन

मंडला। जिस रूट पर सफर करने के लिए जिलेवासियों को बस की भीड़, रास्ते की धूल और ढाई घंटे की थकान झेलनी पड़ती है। उसी नैनपुर-बालाघाट रूट पर 3 जनवरी 2021 से उन्हें बमुश्किल 72 मिनट लगेंगे। इससे और अधिक सुविधाजनक सफर वापसी की होगी जब जिलेवासी बालाघाट से नैनपुर वापस लौटेंगे। वापसी के सफर के लिए यात्रियों को महज 68 मिनट खर्च करने होंगे। इस रूट पर यह आनंददायक सफर सच होने जा रहा है अप-डाउन सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल टे्रन गया-चेन्नई सेंट्रल के कारण। 3 जनवरी से नैनपुर से बालाघाट जाने के लिए ब्रॉडगेज पर सुपर फास्ट ट्रेन शुरू हो रही है। हालांकि जिलेवासियों को यह ट्रेन में सफर करने का मौका सप्ताह में सिर्फ एक ही बार मिलेगा। गया-चेन्नई-गया ट्रेन क्रमांक 02389 अप प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी और गया-चेन्नई-गया ट्रेन क्रमांक 02390 डाउन प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।

नैनपुर से दोपहर और बालाघाट से नैनपुर के लिए शाम को दौड़ेगी सुपरफास्ट ट्रेन
नैनपुर से बालाघाट तक मिनटों में होगा घंटों का सफर

होंगे कुल 22 कोच
रेल्वे प्रशासन के अनुसार, इस टे्रन में एसी कोच के 2 और 3, स्लीपर के 10 कोच, सेकंड सिटिंग कोच के 04, पेंट्रीकार के 01, एसएलआर के 02 सहित कुल 22 कोच होंगे। 3 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के बीच ट्रेन क्रमांक 02389 अप प्रत्येक रविवार और 5 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक ट्रेन क्रमांक 02390 डाउन प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत ट्रेन क्रमांक 02389 प्रत्येक रविवार को नैनपुर से बालाघाट के लिए रात्रि 19.26 पर रवाना होगी और रात्रि 20.34 बजे पहुंचेगी। इसी तरह विपरीत दिशा में प्रत्येक मंगलवार को बालाघाट से शाम 3.45 बजे रवाना होगी और शाम 4.53 बजे नैनपुर पहुंचेगी।

चारों दिशा में दौड़ेगी ट्रेन
गौरतलब है कि नैनपुर रेलवे स्टेशन को पहले नैरोगेज के एशिया के सबसे बड़े जंक्शन का दर्जा प्राप्त था। इस स्टेशन से चारों दिशाओं में ट्रेन दौड़ती थी। अमान परिवर्तन के बाद फिर से चारों दिशाओं में ट्रेन दौड़ेगी। फिलहाल दो दिशा में ट्रेन दौड़ रही है। नैनपुर-चिरईडोंगरी के बाद मंडला और फिर सिवनी-छिंदवाड़ा तक ब्राडगेज का काम पूरा होते ही ये रेलवे स्टेशन चारों दिशाओं में स्थित बड़े शहर जबलपुर, नागपुर, गोंदिया और मंडला से पुन: जुड़ जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2KP7TKb
#jabalpur

Post a Comment

0 Comments